एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

एनसीपी (अजीत पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

शनिवार की देर रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. इसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें छाती पर गोलियां लगी थीं.

उन पर उस समय हमला किया गया जब वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर जा रहे थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मुताबिक़, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर बाबा सिद्दीकी एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे. वो पिछले 48 साल से कांग्रेस में थे.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ”बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला हुआ था, उनकी मृत्यु हो गई. यह एक दुखद घटना है. दो आरोपी गिरफ्तार हैं, एक फरार है. कमिश्नर ने मुझे बताया है कि तीसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ा जाएगा. एक आरोपी हरियाणा का है और एक उत्तर प्रदेश का.”

National