ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, लॉन्ग जंप में श्रीशंकर को पांचवां स्थान

ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, लॉन्ग जंप में श्रीशंकर को पांचवां स्थान

ज्यूरिख डायमंड लीग में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उन्होंने 85.71 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज बस कुछ सेंटीमीटर से स्वर्ण पदक चूक गए। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने 85.86 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ पहला स्थान हासिल किया। नीरज उनसे 15 सेंटीमीटर पीछे रह गए। वहीं, ज्यूरिख डायमंड लीग के लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के मुरली श्रीशंकर पांचवें स्थान पर रहे।

नीरज के तीन प्रयास फाउल रहे
विश्व चैंपियन बनने के चार दिन बाद ही स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के सामने इस सत्र में अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखने की चुनौती थी। यह नीरज का इस सत्र में पहला रजत है। इससे पहले वह तीन प्रतियोगिताओं में सिर्फ स्वर्ण ही जीते थे। नीरज रविवार को बुडापेस्ट में 88.17 मीटर भाला फेंक कर पहली बार विश्व विजेता बने थे। हालांकि, ज्यूरिख में वह स्वर्ण जीतने में कामयाब नहीं हो सके। नीरज के छह प्रयासों में से तीन फाउल रहे। उनके प्रयास कुछ इस प्रकार रहे- 80.79 मीटर, फाउल, फाउल, 85.22 मीटर, फाउल और 85.71 मीटर।

नीरज का पहला प्रयास: 80.79 मीटर का थ्रो
पहले राउंड में नीरज ने 80.79 मीटर का जेवलिन थ्रो किया और वह फिलहाल दूसरे स्थान पर रहे। लिथुआनिया के एडिस मातुसेविशियस ने पहले राउंड में 81.62 मीटर का थ्रो किया और वह पहले स्थान पर चल रहे हैं। नीरज दूसरे और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 78.78 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर थे।

नीरज का दूसरा प्रयास: फाउल
दूसरे राउंड में नीरज का थ्रो फाउल करार दिया गया। जर्मनी के जूलियन वेबर 84.75 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष पर आ गए। वहीं, चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच 83.46 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे, फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर 81.63 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर आ गए। लिथुआनिया के मातुसेविशियस ने दूसरे राउंड में 81.18 मीटर का थ्रो किया। वहीं, नीरज पांचवें स्थान पर रहे।

नीरज का छठा प्रयास: 85.71 मीटर का थ्रो
छठे राउंड में नीरज ने 85.71 मीटर का थ्रो किया, लेकिन वादलेच के 85.86 मीटर के अटेम्प्ट को पीछे नहीं छोड़ सके। छठे राउंड में वादलेच का अटेम्प्ट फाउल रहा। वहीं, जूलियन वेबर ने 84.92 मीटर का थ्रो किया। छठे राउंड में बेस्ट ऑफ थ्री के बीच मुकाबला होता है।

Sports