ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी: सीएम साय

ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी: सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनांदगांव समेत प्रदेश की लोकसभा सीटों से 384 उम्मीदवारों को नामांकन फार्म भरने की अपील को लेकर कहा कि ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी। पहले इतना नामांकन जमा तो करा लें। जिनको लोकतंत्र के महापर्व पर भरोसा नहीं है उनके बारे में क्या कहें। सीएम साय बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए थे।

सम्मेलन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में भाजपा के पक्ष में वातावरण बन गया है। कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। राजनांदगांव लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय की नामांकन रैली में शामिल होकर आ रहे हैं। रैली में कार्यकर्ताओं की ऐतिहासिक भीड़ थी। भीड़ देखकर और कार्यकर्ताओं के मन में जग रहे उत्साह से यह साफ हो गया है कि इस बार हम प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस में हताशा का माहौल है। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि इस बार छत्तीसगढ़ की पूरी सीटें हम जीतेंगे।

आरएसएस की विचाराधारा से नहीं है परिचित

आरएसएस के संबंध में कांग्रेस के नेताओं की टिप्पणी के सवाल पर सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचाराधारा से ये वाकिफ नहीं हैं। तभी ऐसी बातें कर रहे हैं। जिन लोगों ने यह टिप्पणी की है उनको यह याद रखना चाहिए कि कांग्रेस के बड़े नेता समय-समय पर आरएसएस की विचारधारा और कामकाज के तरीके को लेकर गुणगान कर चुके हैं।

Chhattisgarh