बाइक खराब होने पर पर्चा ही नहीं भर पाए नेताजी

बाइक खराब होने पर पर्चा ही नहीं भर पाए नेताजी

लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग होनी है. इसके तहत कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट भी शामिल है. बुधवार (27 मार्च) को पहले फेज की सीटों पर उम्मीदवारों के नॉमिनेशन दाखिल करने का आखिरी दिन था. यूपी में 8 सीटों के लिए नॉमिनेशन दाखिल किए गए. लेकिन एक निर्दलीय प्रत्याशी महज इसलिए नॉमिनेशन नहीं दाखिल कर पाया, क्योंकि ऐन वक्त पर उसकी बाइक खराब हो गई थी.

निर्दलीय प्रत्याशी का नाम आनंद कुमार है. वह पेशे से वकील हैं और मुजफ्फरनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन समय पर नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भर पाने के कारण उनका सपना अधूरा रह गया. बाइक खराब होने के कारण वो समय पर डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट के ऑफिस नहीं पहुंच पाए थे.

National Special