टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अलग अलग टीमों ने देशभर में करीब 70 जगहों पर छापे मारे हैं. कई गैंगस्टर और उनके ठिकानों पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात और मध्यप्रदेश में मंगलवार को तड़के एनआईए ने जांच शुरू की.
जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को तोड़ने के लिए यह छापेमारी की जा रही है. पिछले साल भी एनआईए ने दिल्ली- एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया और गोल्डी बराड़ पहले से ही एनआईए की रडार पर हैं.
सुबह एनआईए के छापों की खबर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी छापे की बात होने लगी थी. हालांकि बाद में यह पुष्टि हो गई कि यहां एनआईए के छापे नहीं पड़े हैं. अलबत्ता यहां की टीम छापों में शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है..