बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म
बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष का सेमीफाइनल का मन था और कल सेमीफाइनल हो गया. नतीजा सबके सामने है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का टाइमटेबल
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 2 दिनों में कुल 12 घंटे का समय अलॉट किया गया है.
6 घंटे 41 मिनट बीजेपी को
1 घंटे 9 मिनट कांग्रेस को
30 मिनट डीएमके को
30 मिनट तृणमूल कांग्रेस को
29 मिनट ysrcp को
24 मिनट शिवसेना को
21 मिनट जेडीयू को
16 मिनट बीजेडी को
12 मिनट बीएसपी को
12 मिनट बीआरएस को
8 मिनट एलजेएसपी को
संसद में INDIA दल के नेताओं की बैठक शुरू
विपक्षी गठबंधन INDIA दल के नेताओं की बैठक संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में शुरू हो गई है. नो कॉन्फिडेंस मोशन से पहले ये विपक्ष की अहम बैठक है.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे की चर्चा को मिली मंजूरी
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे की चर्चा को मंजूरी मिली है. सत्ता पक्ष की तरफ से बहस की शुरुआत निशिकांत दुबे कर सकते हैं. अब तक की जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और गौरव गोगोई में पहला स्पीकर कोई भी हो सकता है. हालांकि संभावना राहुल की ज्यादा है. इसके अलावा मनीष तिवारी, अधीर रंजन और समय बचने पर कुछ और लोग भी बोल सकते हैं. विपक्ष से एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, टीएमसी नेता काकोली सेन और सौगत रॉय, डीएमके नेता कनिमोई सदन में बोल सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे
भाजपा संसदीय दल की बैठक चल रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं. लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.