CG NEWS:विधानसभा चुनाव में गरियाबंद के 4 प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द,दोनों विधानसभा में 17 उम्मीदवार मैदान पर

CG NEWS:विधानसभा चुनाव में गरियाबंद के 4 प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द,दोनों विधानसभा में 17 उम्मीदवार मैदान पर

गरियाबंद – दूसरे चरण के मतदान हेतु नामांकन प्रकिया संपन्न होने के बाद मंगलवार को कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में कलेक्टर ने बताया कि जिले ने दो विधानसभा में कुल 21 अभ्यार्थी ने नामांकन भरा था। जिसमें 4 अभ्यार्थी के नामांकन निरस्त किए गए है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले के तीन मतदान केंद्रों के स्थल में परिवर्तन और सात मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन हुआ है। निर्वाचन आयोग से इसकी प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। कलेक्टर ने बताया की जिले में निर्चावन की गतिविधियां लगातार जारी है। दो नवंबर को नाम वापसी के अंतिम तिथि के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, दो विस क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर धनंजय नेताम और अर्पिता पाठक तथा राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

चार अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त

कांफ्रेंस में कलेक्टर आकाश छिकारा ने बताया कि दूसरे चरण की नामांकन प्रकिया पूर्ण होने के बाद जिले में दोनो विधानसभा से कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें राजिम विधानसभा से 13 तथा बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। जिसमे स्कुंटनी के बाद 4 चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिया गया है। इसमें बिंद्रानवागढ़ से एक तथा राजिम से तीन शामिल है। जानकारी कि बिंद्रानवागढ़ से सदाराम मरकाम (आप) तथा राजिम से लोकेश कुमार साहू (आप), आशिया बेगम (गोगप) तथा गणेश सोनी (शिव सेना) का नामांकन निरस्त हुआ है।

जिले में तीन मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन

जानकारी दी गई कि जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन मतदान केंद्रों के स्थल में परिवर्तन किया गया है। जिसमें प्राथमिक शाला भवन कुहीमाल का स्थल परिवर्तन का प्राथमिक शाला भवन कुहीमाल (नया), प्राथमिक शाला भवन खरीपथरा के बदले शासकीय प्राथमिक शाला पोहेलपारा एवं प्राथमिक शाला दबनई का स्थल परिवर्तन कर शासकीय उच्च. प्रा. विद्यालय दबनई किया गया है।

राजिम में सात मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन

जिले में कुल सात मतदान केंद्र के स्थलों में परिवर्तन किया गया है। जिसमे राजिम में चार तथा बिंद्रानवागढ़ में तीन मतदान केंद्र के नाम परिवर्तन किया गया है।

राजिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन में मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पथर्री को प्राथमिक शाला भवन पथर्री कटेलपारा, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भवन फिंगेश्वर भाग ब को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल फिंगेश्वर, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छुरा को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा, प्राथमिक शाला छुईहा को अतिरिक्त कमरा शासकीय प्राथमिक शाला भवन छुईहा का नाम परिवर्तन किया गया है।

इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेगोबरा को आदिवासी बालक आश्रम शाला बड़ेगोबरा, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन नाऊमुड़ा को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नाऊमुड़ा मैनपुर और मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला खोखमा का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धुरवागुड़ी किया गया है।

ये है मैदान में –राजिम विधानसभा से

रोहित साहू – भाजपा

अमितेष शुक्ला – कांग्रेस

तेजराम साहू – आप

संतोष कुमार साहू – भारतीय शक्ति चेतना पार्टी

रोशन देवांगन – लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी

देवकरण साहू जोहार – छत्तीसगढ़ पार्टी

भूनेश्वर निषाद – जनता कांग्रेस

हिरेन्द्र कुमार धृतलहरे – बसपा

संतु ध्रुव – निर्दलीय

अशोक मिश्रा – निर्दलीय

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से

गोवर्धन सिंह मांझी – भाजपा

जनकराम ध्रुव – कांग्रेस

युवराज नेताम – कम्युनिष्ट पार्टी

भागीरथी मांझी – आप

टीकम नागवंशी – गोड़वाना गणतंत्र पार्टी

जीवनलाल ध्रुव – भारतीय शक्ति चेतना पार्टी

उत्तम कुमार मरकाम – निर्दलीय

Chhattisgarh