उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र हरियाणा मे लगेगा

उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र हरियाणा मे लगेगा

उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र हरियाणा के फतेहाबाद ज़िले के गोरखपुर गांव में लगाया जाएगा. ये इलाक़ा दिल्ली से करीब 150 किमी. दूर है.

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संयंत्र लगाने का काम तेज़ी से चल रहा है.

अधिकतर परमाणु ऊर्जा संयंत्र देश के दक्षिण और पश्चिमी राज्यों में ही थे. अब अन्य राज्यों में भी संयंत्र लगाए जाएंगे.

राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत की परमाणु क्षमता बढ़ाने के लिए पिछले आठ सालों में कई क्रांतिकारी फैसले लिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 परमाणु रिएक्टरों की स्थापना के लिए एक व्‍यापक स्‍वीकृति दी है. साथ ही ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए सार्वजनिक उपक्रमों के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की भी अनुमति दी गई है.

उन्होंने गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसमें 700 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां हैं जिनमें हर एक में स्वदेशी डिजाइन वाले प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर हैं.

इन पर गोरखपुर के पास काम चल रहा है. इसके लिए कुल 20594 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे जिसमें से 4906 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और कुल वित्तीय प्रगति 23.8 प्रतिशत हुई है.

National