मंच टूटने से अब डिप्टी CM साव गिरे , मुंगेली में स्वागत के लिए क्षमता से अधिक लोग चढ़े

मंच टूटने से अब डिप्टी CM साव गिरे , मुंगेली में स्वागत के लिए क्षमता से अधिक लोग चढ़े

बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे

छत्तीसगढ़ में मंच टूटने का सिलसिला जारी है। अब डिप्टी सीएम अरुण साव मुंगेली सोमवार शाम मंच टूटने से गिर पड़े। बताया जा रहा है कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान क्षमता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए। इसके चलते मंच टूट गया और साव सहित कई नेता गिर पड़े। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है।

दरअसल, धान का बकाया बोनस वितरण के लिए स्थानीय स्तर पर लोरमी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें स्थानीय विधायक और डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे थे। डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार लोरमी पहुंचे साव का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा था। पुराना बस स्टैंड पर हो रहे कार्यक्रम में साव भी पहुंचे। दो दिन पहले कोरबा में मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने से गिर पड़े थे।

माला पहनाने की होड़ में सब मंच पर चढ़े

डिप्टी सीएम अरुण साव जब कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां पहले से ही कार्यकर्ता और स्थानीय नेता बड़ी संख्या में उमड़े हुए थे। लोगों की काफी भीड़ थी। नेताओं में डिप्टी सीएम का स्वागत करने और माला पहनाने की होड़ मची थी। इस दौरान क्षमता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए। तभी मंच टूटा और सब नीचे गिर पड़े।

रैली निकालकर जताया आभार

इससे पहले अरुण साव ने रैली निकालकर लोगों का आभार जताया। साव प्रसिद्ध मां महामाया के मंदिर भी गए। जहां उन्होंने देवी दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने जिस तरह से मुझे ऐतिहासिक विजय दिलाई है। मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत से लोरमी की जनता की सेवा करूंगा। डिप्टी सीएम अरुण साव का गृह जिला मुंगेली है, मुंगेली जिले के लोरमी से ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बने हैं।

Chhattisgarh