Ramadan 2023: नहीं हो पाया रमजान के चांद का दीदार, अब जुमे से होगी रोजे की शुरुआत

Ramadan 2023: नहीं हो पाया रमजान के चांद का दीदार, अब जुमे से होगी रोजे की शुरुआत

बुधवार यानी 22 मार्च को रमजान के चांद का दीदार न होने की वजह से अब रोजे की शुरुआत 24 मार्च से होगी। इसकी घोषणा ”इमारत-ए-शरिया हिंद” द्वारा की गई है। इस बारे में ”इमारत-ए-शरिया हिंद” की तरफ से जारी घोषणा में बताया गया है कि बुधवार को चांद का दीदार नहीं हो सका। इसके लिए जुमे से रोजे की शुरुआत होगी।

इससे पहले बुधवार को चांद के दीदार के लिए शाम के समय में मुस्लिम इलाकों में गतिविधि बढ़ गई थी। लोग चांद के दीदार के लिए अपने-अपने छतों पर थे। हालांकि, चांद का दीदार न होने पर चांद कमेटी ने बैठक की। इसके बाद चांद कमेटी ने भी जुमे को रोजे की शुरुआत करने की घोषणा की। इसके लिए गुरुवार से ही मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की जाएगी।

National