IIT मद्रास ने विकसित किया स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS
अब जल्द ही देश में ‘मेड इन इंडिया’ ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर मोबाइल चलते हुए दिखेंगे। Android और iOS जैसे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को टक्कर देने के लिए IIT मद्रास के इनक्यूबेटेड फर्म ने इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया है। इसक सबसे खास बात ये है कि इसमें कोई डिफॉल्ट एप नहीं मिलते हैं।
इस स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम BharOS रखा गया है। यूनियन आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को BharOS का परीक्षण किया और इसे ग्रीन सिग्नल दिया। इस सॉफ्टवेयर को कमर्शियल ऑफ-द-शेल्फ हैंडसेट पर इंस्टॉल किया जा सकता है।