(NRDA) नया रायपुर विकास प्राधिकरण, 1788 करोड़ का कर्ज चुकाया

(NRDA) नया रायपुर विकास प्राधिकरण, 1788 करोड़ का कर्ज चुकाया

छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर से राहतभरी खबर आई है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) अब पूरी तरह कर्जमुक्त हो गया है। प्राधिकरण ने भारत सरकार और बैंकों से लिया गया 1788 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है और 100 करोड़ की सरकारी गारंटी भी लौटा दी है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे वित्तीय अनुशासन और आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम उपलब्धि बताया। सरकार की रणनीतियों ने प्राधिकरण की आय बढ़ाई और उसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाया।

सरकार ने मेडिसिटी, फार्मा पार्क, सेमीकंडक्टर प्लांट, फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान जैसे प्रोजेक्ट्स से निजी निवेश को आकर्षित किया। 2024-25 के बजट में प्राधिकरण के लिए 1043 करोड़ और औद्योगिक विकास के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है।

अब प्राधिकरण की संपत्तियाँ बंधनमुक्त हो गई हैं जिससे नगदी प्रवाह बेहतर होगा। नवा रायपुर को मेडिकल टूरिज्म, औद्योगिक हब और आईटी सेक्टर के रूप में विकसित करने की योजनाएं तेज होंगी।

सरकार ने एडुसिटी, साइंस सिटी, कमांड सेंटर, पुस्तकालय, ई-बस, सीवरेज प्लांट और आईटी स्पेस के लिए भी बड़े बजटीय प्रावधान किए हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि नवा रायपुर राज्य की अर्थव्यवस्था का नया ग्रोथ इंजन बनेगा।

Chhattisgarh