नेशनल इंटेग्रेशन कैंप 2023 में एनएसएस बीआईटी दुर्ग की वॉलेंटियर एम. मौलिका का हुआ चयन

नेशनल इंटेग्रेशन कैंप 2023 में एनएसएस बीआईटी दुर्ग की वॉलेंटियर एम. मौलिका का हुआ चयन

राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशानुसार कल्याणी कॉलेज, नादिया, पश्चिम बंगाल में नेशनल इंटेग्रेशन कैंप 2023 का आयोजन होगा। यह कैम्प 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा ।राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआईसी) हर साल आयोजित किया जाता है और प्रत्येक शिविर की अवधि दिन-रात के भोजन और आवास के साथ 7 दिन होती है। ये कैंप देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए जाते हैं,प्रत्येक शिविर में निर्धारित गतिविधियों को करने के लिए 150 एनएसएस स्वयंसेवक शामिल होते हैं। 

शिविर में संबंधित राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोक रचनात्मक गतिविधियों जैसे- लोक नृत्य और संगीत, चित्रकला, हस्तशिल्प और साहित्यक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां आयोजित होंगी। शिविर के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के अन्तर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत , लोकल फॉर वोकल ,स्वच्छ भारत अभियान ,महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता जैसे विभिन्न विषयों पर प्रश्नोत्तरी , क्विज, वाद- विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।

इस कैम्प के लिए चयनित स्वयंसेवकों में एनएसएस बीआईटी, दुर्ग की स्वयंसेविका एम.मौलिका , बीटेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 5 सेमेस्टर ने भी स्थान प्राप्त किया है ।चयन के बाद महाविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार में हर्ष का माहौल है।

इस सफलता की डॉक्टर डी एस रघुवंशी एनएसएस विश्वविद्यालय समन्वयक ने सराहना की। इस बड़ी उपलब्धि के लिए बीआईटी दुर्ग के प्राचार्य डॉ. अरुण अरोरा एवं एनएसएस बीआईटी, दुर्ग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी और डॉ.अभिजीत लाल ने शुभकामनाएं दी और यात्रा के सफल होने की कामना की।

Chhattisgarh