NZ Vs ENG 2nd Test : रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया, टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ यह करिश्मा, जानें कौन रहे मैच का हीरो…

NZ Vs ENG 2nd Test : रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया, टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ यह करिश्मा, जानें कौन रहे मैच का हीरो…

वेलिंग्टन : NZ vs ENG 2nd Test : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांच रहा. न्यूजीलैंड ने अंत तक सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में 1 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ़ दूसरी बार किसी टीम को 1 रन से जीत मिली है.

मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने फॉलोऑन के बाद इंग्लैंड के सामने 258 रनों लक्ष्य रखा. मेहमान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 48 रन जोड़ लिए थे और पांचवें तथा अंतिम दिन ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से जीत जाएगी. लेकिन न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मैच को 1 रन से जीत लिया.

इंग्लैंड से मिले 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई. मेहमान टीम के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली. उन्होंने 113 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा बेन डकेट ने 33, जैक क्रॉली ने 24, कप्तान बेन स्टोक्स ने 33, बेन फॉक्स ने 35 और ओली पोप ने 14 रन बनाए.

टेस्ट क्रिकेट में 22 साल बाद हुआ यह करिश्मा

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 22 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने फ़ॉलोऑन झेलते हुए जीत हासिल की है. आख़िरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2001 में कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में यह कारनामा दोहराया गया था. उससे पहले 1981 में लीड्स में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 1894 में सिडनी में इंग्लैंड ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ़ॉलोऑन के बाद जीत हासिल की थी.

नील वैग्नर बने जीत के हीरो

कीवी टीम की इस ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज नील वैग्नर का अहम योगदान रहा. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों के पवेलियन भेजा. वैग्नर ने जो रूट, कप्तान बेन स्टोक्स, ओली पोप और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया.

उनके अलावा कप्तान टिम साउदी ने तीन और मैट हैनरी ने दो विकेट चटकाए. मैच में शतक जमाने वाले पूर्व कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को मैन ऑफ सीरीज से सम्मानित किया गया.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 8 विकेट पर 435 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 209 रन पर आउट हो गई. दूसरी पारी में पूर्व कप्तान केन विलियमसन की सेंचुरी की मदद से न्यूजीलैंड ने 483 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद इंग्लैंड को मिला 258 रन का लक्ष्य. लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीत हासिल की.

Sports