क्रिकेट को 2028 के लॉस एंजेलिस गेम्स में शामिल करने की ओलंपिक कमेटी ने दी हरी झंडी

क्रिकेट को 2028 के लॉस एंजेलिस गेम्स में शामिल करने की ओलंपिक कमेटी ने दी हरी झंडी

इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी ने 2028 के लॉस एंजेलिस गेम्स में क्रिकेट के टी-20 फ़ॉर्मेट को शामिल किए जाने की हरी झंडी दे दी है.

शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाश ने मुंबई में चल रही एक्जीक्युटिव की मीटिंग के दौरान इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि लॉस एंजेलिस आयोजकों की ओर से ट्वेंटी-20 क्रिकेट के प्रस्ताव को अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया.

आईओसी के अनुसार, क्रिकेट के इस फॉर्मेट के साथ ही चार अन्य खेलों को भी शामिल किया गया है जिनमें बेसबॉल-सॉफ़्टबॉल, फ्लैग फ़ुटबाल, स्क्वैश और लैक्रोसी शामिल हैं.

हालांकि 2028 के खेलों में इनकी जगह पर तभी पक्की मुहर लगेगी, जब सोमवार को आईओसी सदस्यों के बीच नए खेलों पर वोटिंग होगी, इसके बाद ही इन्हें आधिकारिक रूप से शामिल किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि आईओसी के बोर्ड की बैठक 14 से 16 अक्टूबर को मुंबई में होने जा रही है.

Sports