उपचुनाव की तारीख बदलने पर बोले अखिलेश यादव, ‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे’

उपचुनाव की तारीख बदलने पर बोले अखिलेश यादव, ‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे’

उपचुनावों की तारीख बदलने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, “टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!”

अखिलेश ने लिखा, “पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी.”

“दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उत्तर प्रदेश आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे.”

“जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं. ये भाजपा की पुरानी चाल है.”

सोमवार दोपहर चुनाव आयोग ने त्योहारों की वजह से उपचुनाव की तारीख में बदलाव की घोषणा की थी.

अब केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश की 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होगा.

National