पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ की शुरूआत हो गई है. शाही स्नान पर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, बीते दो दिनों से भक्त यहां जुटे हैं.
महाकुंभ: हम यहां आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं- श्रद्धालु
महाकुंभ में स्नान करने के बाद राजस्थान के जयपुर से आए चुन्नी लाल ने कहा, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं. हम यहां आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं.’
महाकुंभ: श्रद्धालु आपस में बिछड़ न जाए, इसके लिए अपने साथ लेकर चल रहे निशान
महाकुंभ के पहले दिन आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा की धारा में स्नान करने के लिए आ रहे हैं. भारी भीड़ में यह श्रद्धालु आपस में बिछड़ न जाए, इसके लिए अपने साथ निशान लेकर चल रहे हैं. बड़े से डंडे पर कोई कपड़ा – झंडा या दूसरा सामान बांधा जा रहा है, ताकि ऊंचाई पर लगे इन निशान के जरिए लोग अपनों के साथ बने रहें और बिछड़ने ना पाए.
महाकुंभ: मौलाना रजवी ने फिर से की सीएम योगी की तारीफ
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बार फिर सीएम योगी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में शानदार इंतजामों को देखकर सीएम योगी की पूरी दुनिया कायल हो गई। यहां तक कि पाकिस्तान भी तारीफ कर रहा है.
घाट भरे हुए हैं, श्रद्धालु यहां लगातार आ रहे हैं- SSP राजेश द्विवेदी
महाकुंभ मेला क्षेत्र के SSP राजेश द्विवेदी ने बताया, “आकलन किया जा रहा है. घाट भरे हुए हैं. श्रद्धालु यहां लगातार आ रहे हैं. शाम तक इस बात का आकलन किया जाएगा कि कितने लोगों ने यहां स्नान किया. हम लोग अपने इस पर्व का सकुशल और सुरक्षित रूप से परिचालन कर रहे हैं. विशेष बलों द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि कोई शरारती तत्व अपने मनसूबे में कामयाब ना हो पाएं. पूर्णतया सुगमता से स्नान चल रहा है.”
प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार- सीएम योगी
महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है. ‘अनेकता में एकता’ का संदेश देता महाकुम्भ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है.’