पीएम मोदी के बर्थडे पर अजमेर दरगाह में लगेगा लंगर, बड़ी देग में पकेगा 4 हजार किलो मीठा चावल

पीएम मोदी के बर्थडे पर अजमेर दरगाह में लगेगा लंगर, बड़ी देग में पकेगा 4 हजार किलो मीठा चावल

17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. प्रशंसक और समर्थक मोदी के जन्मदिन की खास तैयारी कर रहे हैं. इस क्रम में अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन और चिश्ती फाउंडेशन की ओर से लंगर करने का निर्णय लिया है. इसके तहत दरगाह में मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी देग में चार हजार किलो मीठे चावल पकाएंगे जाएंगे.

दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज के खादिम सैय्यद अफसान चिश्ती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दरगाह में लंगर का आयोजन होगा. इसके लिए दरगाह में बड़ी देग में मीठे चावल बनाए जाएंगे. बड़ी देग में 500 वर्षों से केवल शाकाहारी भोजन ही पकाया जाता रहा है. चिश्ती ने बताया कि बड़ी देग में 4000 किलो चावल, शक्कर, देसी घी, केसर और मेवा से परंपरागत तरीके से मीठे चावल पकाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दरगाह में दुआ के बाद जायरीन और आस-पास की बस्तियों में भी यह मीठे चावल भेजे जाएंगे.

खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने बताया कि भारत के इतिहास में यह पहली बार होगा जबकि प्रधानमंत्री के लिए दरगाह में बड़ी देग पकाई जाएगी. उन्होंने बताया कि दरगाह में मौजूद बड़ी देग दुनिया का सबसे बड़ा बर्तन है. उन्होंने बताया की दरगाह में मौजूद बड़ी और छोटी देग के अलावा लंगर खाने में मौजूद देगो में भी सदियों से केवल शाकाहारी भोजन पकता आया है. इन देगों में पकाने वाले शाकाहारी भोजन में प्याज, लहसुन का भी इस्तेमाल नहीं होता. चिश्ती ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह देश और दुनिया में सद्भाव की मिसाल है. यहां हर धर्म के लोग आते हैं. इन देगों में पका हुआ प्रसाद लंगर में पाते हैं. उन्होंने बताया कि इस लंगर का आयोजन इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन और चिश्ती फाउंडेशन की ओर से दरगाह शरीफ में किया जाएगा.

लंबी उम्र और सलामती की होगी दुआ: खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने बताया कि 17 सितंबर को ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र और सलामती के लिए दुआ की जाएगी. साथ ही मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली और दुनिया में भारत का डंका बजे इसके लिए दुआ की जाएगी.

National Special