किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) से संयुक्त कमेटी बनाने का आह्वान किया है.
भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की केंद्रीय कमेटी की शुक्रवार को बैठक थी.
बैठक के बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा, “हमारा आंदोलन सिस्टम से नहीं चला. कुछ भाइयों ने जल्दबाजी में शुरू किया था और सबसे राय नहीं की थी. ये शायद उनसे गलती हुई है.”
उन्होंने कहा, “मौजूदा आंदोलन को लेकर लोगों में नकारात्मकता फैल रही है और सरकार हावी हो रही है. इसका नुकसान किसानों को ही होगा.”
उन्होंने कहा, “हमले आज अपनी कोर कमेटी की मीटिंग में फ़ैसला लिया है कि हम एसकेएम और एसकेएम (अराजनीतिक) से हम अपील करेंगे कि वो एक साझी कमेटी बनाएं और उसके मातहत आंदोलन चलाएं.”
ग़ौरतलब है कि बीते 13 फ़रवरी को दिल्ली चलो का आह्वान एसकेएम (अराजनीतिक) के संगठनों ने किया है. जबकि 2020-21 में 13 महीनों तक एसकेएम के नेतृत्व में आंदोलन चला था.