छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई मुठभेड़ पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई मुठभेड़ पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में आज हुई मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया आई है.

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और ऑटोमैटिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है.”

शाह ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं.”

उन्होंने हथियार रखने वालों से अपील की है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है.

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ‘अब तक 16 नक्सलियों के शव मिले हैं.’

उन्होंने सुरक्षाबलों के जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा, “15 महीने की हमारी सरकार में बहुत मज़बूती के साथ हमारे जवान नक्सलवाद से लड़ रहे हैं.”

विष्णुदेव साय ने कहा, “आज सबसे बड़ी संख्या नक्सलवादियों की हमारे प्रदेश में ही है. लेकिन डबल इंजन की सरकार के कारण बड़ी मज़बूती के साथ हम लोग नक्सलवाद से लड़ रहे हैं.”

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्रीऔर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज सुकमा में हमारे सुरक्षा बलों ने पुनः बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 नक्सलियों को ढेर किया, सुरक्षा बल के सभी वीर जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”

भूपेश बघेल ने लिखा, “इस दौरान 2 जवानों के भी जख्मी हो जाने की सूचना है, ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

National