ओमान में हुई गोलीबारी की घटना में एक भारतीय व्यक्ति की मौत

ओमान में हुई गोलीबारी की घटना में एक भारतीय व्यक्ति की मौत

ओमान की राजधानी मस्कट शहर में हुई गोलीबारी की घटना में एक भारतीय व्यक्ति की भी मौत हुई है. इसके अलावा इस घटना में घायल हुए लोगों में एक भारतीय व्यक्ति भी शामिल है.

ओमान स्थित भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से किए एक पोस्ट में बताया, “15 जुलाई को मस्कट शहर में हुई गोलीबारी की घटना के बाद, ओमान सल्तनत के विदेश मंत्रालय ने सूचित किया है कि एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है और दूसरा घायल हो गया है. दूतावास अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.”

पाकिस्तानी नागरिकों की भी हुई है मौत

ओमान की राजधानी मस्कट के एक शिया मस्जिद के पास हुई गोलीबारी की घटना में चार पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इमाम अली मस्जिद के पास हुए इस हमले को “कायरतापूर्ण आतंकवादी” हमला बताते हुए इसकी निंदा की है.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, इस घटना में 30 पाकिस्तानी नागरिक घायल भी हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि हमलावारों को मार दिया गया है.

मस्जिद में श्रद्धालुओं की यह भीड़ शियाओं के पवित्र दिन अशूरा से पहले की शाम को इकट्ठा हुई थी.

International