छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में मानसूनी बादल फिर गहराए हैं और शनिवार दोपहर से रविवार शाम तक प्रदेश के कई हिस्से में अच्छी बारिश हुई है। इसे मानसून का दूसरा स्ट्रोक और सावन की पहली संभावित झड़ी भी माना जा रहा है। आज सोमवार के लिए मौसम विभाग ने रायपुर और दुर्ग संभाग से लेकर बिलासपुर-सरगुजा संभागों में कई जगह भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।रात से ही रायपुर में अच्छी बारिश हो रही है।यही नहीं, लगभग दो दर्जन जिलों के अधिकांश हिस्से में अच्छी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों ने कुछ जगह अतिभारी वर्षा के भी आसार जताए हैं। छत्तीसगढ़ में रविवार को सुबह साढ़े 8 बजे तक दर्जनभर जिलों में भारी बारिश रिकार्ड की गई। मुंगेली, पलारी और अभनपुर में 80-80 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी तरह, छुरिया, अंबागढ़ चौकी और दुर्गकोंदल में 70 तथा राजपुर, भानुप्रतापपुर, डौंडीलोहारा, राजिम पथरिया में 60 मिमी बारिश हुई है।
इसे भारी वर्षा करार दिया गया है। इसके अलावा डोंगरगढ़, पखांजूर, पाटन, गुंडरदेही, मानपुर, दुलदुला, चारामा, मोहला, डौंडी, कुरुद, डोंगरगांव, धरमजयगढ़, उसूर सहित कई इलाकों में मध्यम बारिश हुई। रायपुर में भी दिनभर घने बादल रहे और एक-दो बार बौछारें पड़ी हैं। हालांकि शनिवार को दोपहर 2 बजे से देर रात तक भारी वर्षा हुई थी।
अब दो-तीन दिन होगी बारिश: मौसम विभाग का अनुमान है कि जिस तरह का सिस्टम बना है, उससे दो-तीन दिन लगातार बारिश हो सकती है यानी झड़ी की पूरी संभावना है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन गया है। इसके असर से सीमावर्ती ओड़िशा में कम दबाव का ताकतवर सिस्टम बनाहै, जिसके दो-तीन दिन तक झारखंड और छत्तीसगढ़ पर असर रहने की संभावना है।
इसके अलावा एक द्रोणिका भी प्रभाव डाल रही है। इस वजह से छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में अगले दो-तीन दिन में कुछ जगह भारी-अतिभारी वर्षा और ज्यादातर जगह अच्छी बारिश की संभावना है।