नए साल पर धान किसान परेशान, इस जिले में मचा घमासान

नए साल पर धान किसान परेशान, इस जिले में मचा घमासान

गौरेला पेंड्रा मरवाही के कोदवाही धान खरीदी केंद्र पर किसानों ने बवाल काट दिया. किसान सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. किसानों ने बताया कि धान खरीदी केंद्र पर बारदाना नहीं होने की वजह से धान खरीदी की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था. जिससे नाराज किसानों ने चक्का जाम कर दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिली. एसडीएम मौके पर पहुंचे औऱ किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया.

बारदाने की कमी से हुआ हंगामा: मरवाही के कोदवाही धान खरीदी केंद्र पर बारदाने की कमी होने की वजह से किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया. किसानों की तरफ से बताया गया कि जब वह मरवाही के लरकेनी समिति के कोदवाही धान खरीदी केंद्र पहुंचे तो यहां बारदाना नहीं है. बारदाना नहीं होने की वजह से धान खरीदी केंद्र पर खरीदी नहीं हो रही थी. उसके बाद धान खरीदी नहीं होने पर धान उपार्जन केंद्र को बंद कर दिया गया. किसान काफी समय तक इंतजार करते रहे. उसके बाद उनके सब्र का बांध टूट गया तो वह सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

किसानों ने पेंड्रा सिवनी मार्ग को किया जाम: धान खरीदी में बारदाने की कमी और धान खरीदी नहीं होने की वजह से किसानों में गुस्सा फूट गया. सैकड़ो आक्रोशित किसान पेंड्रा सिवनी मरवाही मुख्य मार्ग पर बैठ गए. जब इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली. एसडीएम अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश करने लगे. SDM प्रफुल्ल रजक के काफी मनाने के बाद किसान माने और अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया.

Chhattisgarh