पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तुनख्वा में हवा में लटक रही केबल कार से चार बच्चों समेत छह लोगों को बाहर निकालने का अभियान जारी है.
यह केबल कार 900 फुट की ऊंचाई पर हवा में लटका हुआ है. यहां नीचे खाई में नीचे नदी बह रही है. ये एक ख़तरनाक बचाव अभियान है. केबल कार से दो बच्चों को निकाल लिया गया है.
ये एक ख़ूबसूरत इलाका है लेकिन सड़कें नहीं है और बुनियादी सुविधाओं की भी घोर कमी है.
यहां केबल कार का इस्तेमाल एक पहाड़ी से दूसरे पहाड़ पर पहुंचने के लिए किया जाता है. इसकी मदद से ही लोगों के पास खाने-पीने के सामान भी पहुंचाए जाते हैं.