कवर्धा में पंच पतियों के शपथग्रहण ने पकड़ा तूल, महिला कांग्रेस का हल्ला बोल

कवर्धा में पंच पतियों के शपथग्रहण ने पकड़ा तूल, महिला कांग्रेस का हल्ला बोल

कवर्धा में पंत पतियों के शपथ ग्रहण का मुद्दा छाया हुआ है. कांग्रेस की महिला मोर्चा ने इस मुद्दे को लपक लिया है. बीते दिनों पंडरिया के परसवारा गांव में 6 महिला पंचों की जगह उनके पतियों ने शपथ ग्रहण किया था. तब से लेकर अब तक इस केस में सियासी घमासान तेज हो चुका है. महिला कांग्रेस ने इस पर एतराज जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसमें जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के रूप में पूर्व विधायक ममता चंद्राकर और पूर्व विधायक छन्नी साहू सहित कई महिला नेता कलेक्टर के यहां पहुंची. उन्होंने ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर एक्शन लेने की मांग की है. इसके बाद महिला कांग्रेस की नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और साय सरकार पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा दिया. कांग्रेस की महिला नेताओं का कहना है कि इस मामले को लेकर जब खबर चली तो सिर्फ सचिव को निलंबित किया गया है. इसमें पूर्ण रूप से कार्रवाई होनी चाहिए.

ममता चंद्राकर, पूर्व विधायक, कांग्रेस ने कहा

छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय और पंडरिया विधानसभा की महिला विधायक भावना बोहरा के विधानसभा में ही महिलाओं के अधिकार का हनन हो रहा है, तो छत्तीसगढ़ में क्या आलम होगा

वही छन्नी साहू, पूर्व विधायक, कांग्रेस ने कहा,विष्णु देव साय सरकार के लिए यह दुर्भाग्य की बात है, सभी दलों की महिला विधायकों को मिलकर इसका विरोध करना चाहिए, विधानसभा सत्र में इस तरहां शराब दुकान खोलने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा करना गलत है इससे अपराध को बढ़ावा मिलेगा।

साय सरकार खोल रही शराब दुकान: महिला कांग्रेस की नेताओं ने आरोप लगाया कि बीते डेढ़ साल में जिले में न तो स्कूल खोला गया, न ही सड़क बनाई गई. किसी तरह का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. सिर्फ शराब दुकान खोला जा रहा है.

Chhattisgarh