शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो पठान ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हिंदी रिलीज फिल्मों में फिलहाल ‘KGF 2’ और ‘बाहुबली 2’ ही 400 करोड़ के पार पहुंची पाई थीं। फिल्म की 11वें दिन की कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है।
400 करोड़ पार हुई ‘पठान’
पठान ने शुक्रवार तक 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 729 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। अब इसकी नजर सीधे 1000 करोड़ पर है। दूसरी तरफ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। रिलीज के 10वें दिन इस फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई के साथ 380 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था। शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई करके दिखा दिया।
शाहरुख खान फिर बने किंग
रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे शनिवार को पठान ने 23 करोड़ की कमाई की इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन पहुंच गया 401 करोड़ के पार। 400 करोड़ के आंकड़े को पार करते ही पठान ने दंगल को पीछे छोड़ दिया, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 387.50 करोड़ रुपये कमाए थे। सिद्धार्थ आनंद की पठान देश में अब तक रिलीज हुई हिंदी में बनी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भी बन गई है।
दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 729 करोड़ की कमाई करके दंगल को पछाड़ दिया। दंगल ने दुनियाभर में 2023.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन ये इसमें चाइनीज और दूसरी भाषाओं का कलेक्शन भी शामिल है। सिर्फ हिंदी में दंगल ने 702 करोड़ रुपये कमाए थे। इस लिहाज से पठान, इसके आगे निकल चुकी है। साथ ही इस फिल्म ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 के 699.89 करोड़ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।