बिहार में हो रहे जातिगत सर्वे पर पटना हाई कोर्ट की रोक के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनकी सरकार यह सर्वे कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस जाति सर्वे का विरोध क्यों हो रहा है.
उधर, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि सरकार ने इस मामले पर सही तरीके से दलील पेश नहीं की, इसलिए हाईकोर्ट ने जाति सर्वे रोक लगाई है.