80 करोड़ लोगों को भारत में मुफ़्त राशन मिल रहा, पाकिस्तान में लोग खाने के लिए तरस रहे – योगी आदित्यनाथ

80 करोड़ लोगों को भारत में मुफ़्त राशन मिल रहा, पाकिस्तान में लोग खाने के लिए तरस रहे – योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि ‘पिछले तीन सालों में केंद्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन दिया है.’

कौशांबी में एक सामरोह में उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने पिछले तीन सालों से 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन दिया है, वहीं पाकिस्तान के लोग खाने के लिए तरस रहे हैं. दुनिया भारत की ओर देख रही है.”

कौशांबी महोत्सव में उन्होंने कहा, “आज 612 करोड़ के विकास के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है. कौशांबी ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है. ये 16 महाजनपदों में से एक था. माना जाता है कि भगवान राम एक रात के लिए यहां रुके थे.”

उन्होंने कहा कि राज्य की योजनाएं, हर गांव, हर गरीब, किसान और युवा तक पहुंच रही हैं.

अमित शाह ने शुक्रवार को कौशांबी महोत्सव का उद्घाटन किया और कई नई योजनाओं की नींव रखी.

National