चपरीद में वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत 4 दिनों से रोपे गए पौधे

जागेश साहू : आरंग। पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चपरीद में पंचायत परिवार, गौठान समिति, महिला स्वसहायता समूह मिलकर पिछले 4 दिनों से वृक्षारोपण का कार्यक्रम चला रहें हैं। जिसमे चपरीद गौठान, सहकारी सोसायटी एवं महानदी किनारे कछार में सैकड़ों पेड़ लगाया गया।

रायपुर जिला में विशेष पहल कर हर घर हरयाली वृक्षारोपण महाअभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में फलदार एवं छायांदार पौधे उपलब्ध करवाएं हैं जिसको आम लोगों को निशुल्क में वितरण किया जाना है।

जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू ने कहा

जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं इस बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे घरो एवं आसपास में लगाएं। साथ ही गौठान, सोसायटी एवं महानदी किनारे लगे पौधों को देख रेख कर सुरक्षित रखने के लिए कहा।

इन्हें भी पढ़ें : मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर CM भूपेश बघेल ने दिया बयान

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू तथा सचिव कुलेश्वर देवदास, उपसरपंच चेतन साहू, गौठान अध्यक्ष रामकृत साहू, पूर्व जनपद सदस्य शिवरतन साहू, सोसायटी संचालक हरखू साहू, पंच हितेश साहू, ललित साहू व समस्त पंचायत परिवार के साथ ग्रामीण वासुदेव साहू, उमेन्द्र साहू, मुकेश साहू, तारा बाई, सरिता साहू, मीणा साहू, शांति साहू उपस्थित रहें।

Uncategorized