पीएम मोदी ने छत्‍तीसगढ़ को दी 7500 करोड़ की सौगात, बोले- इससे जनता का जीवन आसान होगा

पीएम मोदी ने छत्‍तीसगढ़ को दी 7500 करोड़ की सौगात, बोले- इससे जनता का जीवन आसान होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विमान से सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से सभास्थल पहुंचे। एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया। पीएम मोदी छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के साथ छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल में कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ पांच केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे। प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा की पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

सीएम बघेल ने किया पीएम मोदी का स्‍वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर साइंस कालेज सभास्‍थल पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज सुबह राजधानी रायपुर पहुंचने पर पंडित रविशंकर शुक्ल हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया। यहां सीएम भूपेश बघेल के साथ डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्‍वज साहू भी मंच पर मौजूद हैं।

सीएम बघेल बोले- प्रभु श्री राम के ननिहाल में पीएम का स्‍वागत

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के साइंस कालेज मैदान सभास्‍थल को संबोधित करते हुए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा, माता कौशल्या की धरती, प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूँ।

छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत बड़ा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के साइंस कालेज मैदान स्थित जनता को संबोधित कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है। आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है।

इस उपहार से छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन बनेगा आसान

PM in Raipur: पीएम मोदी ने कहा, ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए है, कनेक्टिविटी के लिए है। ये उपहार छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है, यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है।

Chhattisgarh