पीएम मोदी ने दिल्ली में ‘भारत मंडपम’ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते हुए कहा है कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज उछाल देखने को मिलेगा.
उन्होंने कहा, ‘मैं देश को ये भी विश्वास दिलाऊंगा कि तीसरे कार्यकाल में दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक नाम भारत का होगा. यानी तीसरे कार्यकाल में पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में गर्व के साथ हिंदुस्तान खड़ा होगा. और ये मोदी की गारंटी है. मैं देशवासियों को ये भी विश्वास दिलाऊंगा कि 2024 के बाद हमारे तीसरे टर्म में देश की विकास यात्रा और तेजी से बढ़ेगी.’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि “ये आपलोगों के साथ-साथ दुनिया के लिए भी एक ख़ुशख़बरी होगी कि जल्द ही दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा म्युजियम ‘युगे युगीन भारत’ बनने जा रहा है.’
पीएम मोदी ने इस मौके पर भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए कहा, “आज दुनिया ये स्वीकार कर रही है कि भारत लोकतंत्र की जननी है.
तमिलनाडु के उत्तरामरूर में मिले शिलालेखों से लेकर वैशाली तक भारत की वाइब्रेंट डेमोक्रेसी सदियों से हमारा गौरव रही है. आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो ये भारत मंडपम हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है.”