प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मोहभट्टा मैदान से 33,799 करोड़ रुपए की परियोजना का शुभारंभ किया। इसमें 540KM की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट समेत 22 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की।
सभा में केंद्रीय मंत्री मनोहर खट्टर ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा है। 2047 तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाएगा। वहीं CM विष्णुदेव साय ने कहा कि ऊर्जा, रेलवे, सड़क, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट से छत्तीसगढ़ को गति मिलेगी।
मंच पर केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, CM विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।
तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाएगा। वहीं CM विष्णुदेव साय ने कहा कि ऊर्जा, रेलवे, सड़क, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट से छत्तीसगढ़ को गति मिलेगी।
मंच पर केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, CM विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर के RSS मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। वे सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यहां रहे। उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
मोदी के आशीर्वाद से भ्रष्टाचारी कांग्रेस को जनता ने उकाड़ फेंका- साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा ने कहा कि ऊर्जा, रेलवे, सड़क, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 700 करोड़ की सौगात देंगे, जिससे विकास को तेज गति मिलेगी। छत्तीसगढ़ सौभाग्य शाली है।
साय ने कहा कि कि आपने छत्तीसगढ़ की जनता से आह्वान किया था कि उस समय की भ्रष्टाचारी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है। जनता ने आपके आह्वान और आपकी गारंटी पर भरपूर भरोसा जताया। आपके विश्वास के कारण हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर डबल इंजन की सरकार बना पाए।
साय ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने के बाद मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास सरकार में हुआ, इसलिए स्थानीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद हमारी पार्टी को मिला। एकतरफा विजय हमें मिला।
छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा- खट्टर
केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा है। खट्टर ने जय जोहार से लोगों को संबोधित किया।
हम सब जानते हैं कि इस देश को दुनिया में विशेष स्थान प्राप्त कराने के लिए प्रधानमंत्री ने देश की जनता को आह्वान किया है।
खट्टर ने कहा कि 2047 तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाए। उद्योग बढ़ेंगे तो रोजगार मिलेगा और उसके लिए ऊर्जा की जरूरत होगी। 22 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनकी शुरुआत की जा रही है, जिसकी लागत 33 हजार 799 करोड़ की योजनाएं ऊर्जा विभाग से जुड़ी है। ये प्रदेश देश के विकास में अपनी भूमिका बनाने में सक्षम होगा।
3 हजार जवान सुरक्षा में लगे
सुरक्षा व्यवस्था के लिए बिलासपुर सहित प्रदेशभर से करीब 3 हजार जवान सभास्थल पहुंचे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अफसर भी बिलासपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में देर शाम से लेकर रात तक जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों की बैठक ली।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को बगैर जांच के सभास्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभास्थल पर 1500 मेटल डिटेक्टर गेट लगाए जाएंगे। लोगों को 3 घंटे पहले ही पहुंचना होगा।
हितग्राहियों की सुविधा के लिए पूरे इंतजाम – साव
साव ने बताया कि जनसभा में पहुंचने वाले हितग्राहियों की सुविधा के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं, ताकि उन्हें कोई समस्या ना हो। आपातकालीन स्थिति के लिए दवाई, जलपान, सुलभ समेत सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम स्थल पर सभी सेक्टर पार्किंग और अन्य स्थानों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 50 एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में सभी बड़ी संख्या में हितग्राहियों की उपस्थिति को देखते हुए 100 एकड़ क्षेत्र में 9 अलग-अलग पार्किंग जोन बनाए गए हैं।