पोलैंड में पीएम मोदी ने कहा- हमारा विश्वास युद्ध नहीं बुद्ध में

पोलैंड में पीएम मोदी ने कहा- हमारा विश्वास युद्ध नहीं बुद्ध में

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने यूक्रेन दौरे से पहले पोलैंड पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने बुधवार को पोलैंड की राजधानी वरसावा में भारतीयों को संबोधित किया.

इस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “आपके इस स्वागत के लिए मैं बहुत आभारी हूं. भारतीय मीडिया में बताया जा रहा है कि 45 साल बाद कोई प्रधानमंत्री पोलैंड आया है. बहुत सारे अच्छे काम मेरे ही नसीब में लिखे हैं.”

रूस और यूक्रेन की लड़ाई पर पीएम मोदी ने कहा, “भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती है. हम युद्ध पर नहीं शांति पर विश्वास करते हैं. भारत इस क्षेत्र में भी शांति का एक बड़ा पैरोकार है.”

उन्होंने कहा, “भारत का मत साफ़ है कि ये युद्ध का युग नहीं है. ये उन चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होने का समय है, जिनसे मानवता को सबसे बड़े ख़तरे हैं. इसलिए भारत डिप्लोमैसी और डायलॉग पर बल दे रहा है.”

International