इन प्रोजेक्ट्स से रोजगार के अनेकों नए अवसर बनेंगे: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा।सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी।
जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर, वहां विकास भी देरी से पहुंचा: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत में हम सभी का दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा, वहां विकास भी उतनी ही देरी से पहुंचा। इसलिए आज भारत उन क्षेत्रों में अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं।
पीएम मोदी बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर यानी तेज विकास
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी लोगों के जीवन में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी व्यापार कारोबार में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी रोजगार के लाखों नए अवसरों का निर्माण, और इंफ्रास्ट्रक्चर यानी तेज विकास।
केंद्र की योजनाओं से छत्तीसगढ़ की जनता को लाभ: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों की बस्तियों को आज ये सड़कें और रेल लाइनें जोड़ रही हैं। इन दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को, माताओं-बहनों को आज अस्पताल पहुंचने में सुविधा हो रही है।
छत्तीसगढ़ में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ी: PM मोदी
मोदी ने कहा, 9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांवों में किसी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज ये घटकर लगभग 6% रह गई है। इनमें से अधिकतर जनजातीय और नक्सल हिंसा से प्रभावित गांव हैं।
छत्तीसगढ़ से जुड़ रहा 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, गांवों को भी अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए भारत सरकार 700 से अधिक मोबाइल टॉवर लगवा रही है। इनमें से करीब 300 टॉवर का काम करना शुरू कर चुके हैं। आज छत्तीसगढ़ 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है। रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ की जनता ने कहा, 2024 में नरेंद्र मोदी बनेंगे देश के पीएम
रायपुर के साइंस कालेज मैदान सभा स्थल से जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में स्वागत है। बरसते हुए पानी में लाखों कार्यकर्ता महारैली में पहुंचे हैं। अगर लोगों से पूछा जाए कि 2024 में देश का प्रधानमंत्री कौन होगा तो छत्तीसगढ़ की जनता कहती है, 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। 2023 में छत्तीसगढ़ में भी कमल खिलाना है।
सड़क हादसे में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी अंदाज में संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ महतारी, माता बम्लेश्वरी, माता दंतेश्वरी, माता महामाया, बाबा भोरमदेव,बाबा गुरू घासीदास के पावन भूमि के जम्मो दाई-बहिनी, सियान मन ल मोर जय जोहार। उन्होंने कहा, मुझे पता चला कि छत्तीसगढ़ में हादसा हुआ है। दो की मौत हुई है उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।