अपडेट : पुलिस का दावा, कांकेर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 29 माओवादी मारे गए

अपडेट : पुलिस का दावा, कांकेर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 29 माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 29 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

मुठभेड़ की इस घटना में सुरक्षाबलों के तीन जवान भी घायल हुए हैं. इससे पहले पुलिस ने 18 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया था.

पुलिस के अनुसार, कांकेर के छोटेबेटिया इलाके में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ की ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब बस्तर में 19 अप्रैल को लोकसभा के लिए मतदान होने हैं और माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार की अपील की है.

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कांकेर के छोटेबेटिया इलाके में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस का कहना है कि इस मुठभेड़ के बाद मुठभेड़ स्थल से 29 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं.

Chhattisgarh