सिम्स के वार्ड में परमेश्वर को प्राप्त करने के लिए प्रार्थना के तरीकों वाला पंप्लेट बंटने की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पंप्लेट में छपे नंबरों पर संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया गया है। इसके साथ ही सिम्स में भर्ती कुछ मरीज के स्वजन के बयान लिए गए हैं। आशंका है कि मतांतरण कराने पर्चे बांटे जा रहे हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि सिम्स में परमेश्वर की प्रार्थना संबंधी पर्चे बांटे जाने की सूचना मिली थी। कुछ लोगों ने इसे मतांतरण का प्रयास बताया। इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है। पर्चे में सुबह और रात की प्रार्थना के साथ ही भोजन करने के समय किए जाने वाले प्रार्थना का जिक्र है। इसके साथ ही परमेश्वर की महिमा का बखान किया गया है। पर्चे में छपे नंबर पर संपर्क किया गया है। उन्हें बयान देने के लिए थाने बुलाया गया है। इसके साथ ही सिम्स में भर्ती कुछ मरीज के स्वजन का भी बयान लिया गया है। फिलहाल मतांतरण की पुष्टि नहीं हुई है।
सिम्स के वार्डों में घूमकर इस तरह के पर्चे बांटे जाने को मतांतरण के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। इसकी जांच की भी मांग की गई है। फिलहाल इस संबंध में पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। पर्चे बांटने वालों की जानकारी मिलने पर उनकी मंशा स्पष्ट होगी। इसमें एक मत विशेष से जुड़े लोगों के शामिल होने की आशंका है।