छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के मनपसंद ऐप को लेकर सियासत तेज है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने भिलाई नगर के सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रिकेश सेन की शिकायत पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। भूपेश बघेल ने कहा- ‘न भूपेश बघेल डरेगा और न छत्तीसगढ़ की जनता।’
भूपेश बघेल ने कहा- सिस्टम हिल गया
भूपेश बघेल ने कहा- “साथियों! जब से मैंने “मनपसंद ऐप” और रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब बेचने के भाजपा सरकार के फैसले का विरोध किया है, तबसे इनका सिस्टम हिल गया है। “मनपसंद ऐप” के ब्रांड एम्बेसडर अब अपने विधायकों को पुलिस के पास भेजकर मेरे खिलाफ शिकायत करा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि विधायक तो सिर्फ मोहरा हैं, इस “डबल इंजन” में कुछ शराब माफियाओं का इंजन भी जुड़ा हुआ है, जो हम सबके भारी विरोध के बाद बिगड़ा है।”
भूपेश बघेल ने कहा- आखिर छत्तीसगढ़ में इतने बड़े पैमाने पर शराब बेचकर किन ताकतों को फायदा पहुंचाने का षड्यंत्र हो रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली, गुजरात के ‘इंजनों’ की एंट्री कराई जा रही है? लेकिन “मनपसंद ऐप” वाले सुन लें, छत्तीसगढ़ के लोग उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। न भूपेश बघेल डरेगा, न छत्तीसगढ़ की जनता।
विधायक ने दर्ज कराई है शिकायत
बता दें कि भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रिकेश सेन वैशाली नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल लगातार अनर्गल पोस्ट कर छत्तीसगढ़ सरकार और बीजेपी को बदनाम कर रहे हैं। इसलिए हमने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मनपसंद ऐप पर सियासत क्यों?
छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने मनपसंद ऐप लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से शराब पीने वाले लोगों को इस बात की जानकारी मिलेगी की किस दुकान में उनकी पसंद का ब्रांड उपलब्ध है। इसके साथ ही उसकी सही कीमत भी पता चलेगी।