तुर्की में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

तुर्की में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे यूएसजीएस के अनुसार, अभी मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है.

यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र तुर्की के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा रहा है. ये इलाक़ा ग़ाजिएनटेप के पास है.

ग़ाजिएनटेप की आबादी क़रीब 20 लाख है जिनमें से पांच लाख सीरियाई शराणार्थी हैं. माना जा रहा है कि भूकंप से बड़े पैमाने पर जानोमाल का नुक़सान हो सकता है.

International