Pravasi Bharatiya Divas : PM मोदी पहुंचे इंदौर… सूरीनाम के राष्ट्रपति बोले- मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर

Pravasi Bharatiya Divas : PM मोदी पहुंचे इंदौर… सूरीनाम के राष्ट्रपति बोले- मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर

मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन चल रहा है। सोमवार को इस सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचे। तीन दिवसीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे हैं।

सूरीनाम के राष्ट्रपति बोले- जननी और मातृभूमि स्वर्ग से बढ़कर
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने कहा- जननी और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है। सूरीनाम की जनता की ओर से मैं मध्यप्रदेश और भारत सरकार का आभार प्रकट करता हूं, जो आदर-सत्कार मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल को मिला है। यह सम्मेलन हम दोनों देशों के आपसी सहयोग को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

शिवराज ने कहा- इंदौर ने दिल ही नहीं घरों के दरवाजे खोले हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्यप्रदेश और इंदौर में अमृत काल में अमृत बरस रहा है। इंदौर ने अपने दिल ही नहीं घरों के दरवाजे भी खोले हैं। इंदौर में झगड़ा इस बात का था कि होटल में क्यों ठहरा रहे हो? अद्भुत उत्साह और उमंग का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि युद्ध नहीं शांति चाहिए। यूक्रेन और रूस का युद्ध हुआ तो हमारे मंत्री कैसे निकले। छात्रों और विद्यार्थी बेटों ने तिरंगा लेकर निकल गए। रूस की फौजें भी रूक गई। यूक्रेन भी ठिठक गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नेतृत्व करें। हॉल छोटा पड़ गया। दिल और स्नेह की कमी नहीं है। आपका फिर से दिल से अभिनंदन। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वागत भाषण में कहा कि भारत दुनियाभर में अपना वर्चस्व स्थापित करने का लक्ष्य है।

International National