छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। सुबह सात बजे आब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर और अभ्यर्थी या राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। आठ बजे से गिनती शुरू होगी।
कड़ी सुरक्षा में मतगणना केंद्र पहुंच रहे हैं एजेंट
मरवाही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 के मतगणना केंद्र पर राजनीतिक दलों के एजेंट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और जांच प्रक्रिया के बाद पहुंच रहे हैं। 14 टेबलों में 18 राउंड की होनी है मतगणना। कांग्रेस-भाजपा सहित 10 उमीदवारों के भाग्य का होगा फैसला।
यहां पहली बार महिलाओं को सौंपा गया है मतगणना का काम
कांकेर भानुप्रतापुर अंतागढ़ के 36 उम्मीदवारों का तकदीर का फैसला होगा आज।पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से होगी मतगणना। जिले में पहली बार महिलाओं को सौंपा गया है मतगणना का काम। अल्फाबेट के आधार पर महिला कर्मचारियों को दिया गया है ड्रेस कोड। तीनो विधानसभाओं की मतगणना 14 राउंड में होगी और लैंगिक समानता पर फोकस है।
पाटन की जंग पर सबकी नजर
माना जा रहा है कि पाटन में इस बार का मुख्य मुकाबला चाचा और भतीजे के बीच होगा। विजय बघेल अभी दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद हैं। इससे पहले भी चाचा और भतीजे के बीच मुकाबले हो चुके हैं। पाटन सीट से एक बार 2008 भतीजे विजय बघेल को जीत मिली है तो भूपेश बघेल को पांच बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं।
हाई प्रोफाइल सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
इस बार छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पाटन वीआईपी हाई प्रोफाइल सीट पर चुनावी लड़ाई काफी रोचक दिख रही है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेसके बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। कांग्रेस से जहां सीएम भूपेश बघेल खुद चुनावी ताल ठोक रहे हैं, तो वहीं बीजेपी से सीएम भूपेश के भतीजे विजय बघेल चुनावी रण में हैं। पाटन से चाचा-भतीजा (सीएम भूपेश बघेल और दुर्ग सांसद विजय बघेल) के चुनावी मुकाबले के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगाी (जेसीसीजे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उनके आने से चुनाव त्रिकोणीय हो चुका है।