प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस के एथेंस पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस के एथेंस पहुंचे

साउथ अफ्रीका दौरे के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ग्रीस के एथेंस पहुंच चुके हैं. ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी का यह एक दिन का आधिकारिक दौरा है. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस निमंत्रण के बाद पीएम मोदी आधिकारिक दौरे पर गए हैं.

ग्रीस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है.’ आखिरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ग्रीस गई थीं.

प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दोनों देशों के बिजनेस लीडर्स से मिलेंगे. ग्रीस में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने के बाद वहां रह रहे भारतीय समुदाय में उत्साह का माहौल है. चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग के बाद वहां के भारतीय समुदाय काफी उत्साहित हैं. हाल के सालों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग के माध्यम से भारत और ग्रीस के संबंध मजबूत हुए हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम मोदी के ग्रीस दौरे के लेकर कहा, प्रधानमंत्री सैनिकों की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वह ग्रीस के राष्ट्रपति से मिलेंगे. ग्रीस पीएम से बातचीत करेंगे और दोनों देशों के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे.

ग्रीस में भारतीय समुदाय में खुशी की लहर

अरिंदम बागची ने आगे कहा, ‘चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद ग्रीस में भारतीय समुदाय के लोग उनके स्वागत के लिए उत्साहित हैं. भारत लौटने से पहले प्रधानमंत्री उनसे बात करेंगे.’ बता दें प्रधानमंत्री के ग्रीस में भारतीय समुदाय के लोग एथेंस के उस होटल के आसपास इकट्ठा हुए हैं जहां पीएम मोदी एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान रुकेंगे.

एजेंसी एएनआई से एथेंस में एक भारतीय ने बताया कि भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए इकट्ठा हुए हैं. वह कहते हैं, ‘व्यापार और प्रवासियों के मुद्दों पर पीएम मोदी और ग्रीस पीएम के बीच चर्चा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.’

National