प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वायनाड का दौरा, क्या बोले?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वायनाड का दौरा, क्या बोले?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड के दौरे के बाद एक बयान देते हुए कहा कि ये त्रासदी सामान्य नहीं है.

उन्होंने कहा, “सैंकड़ों परिवारों के सपने उजड़ गए हैं. मैंने वहां जाकर परिस्थिति को देखा है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं रिलीफ़ कैंप में पीड़ित परिवारों से मिला हूं. मैं अस्पताल से भी उन सभी मरीज़ों से मिला हूं जो इस आपदा के कारण कई तरह की चोटों और मुसीबतों से जूझ रहे हैं. भारत सरकार और देश इस संकट की घड़ी में यहां के लोगों के साथ है.”

30 जुलाई की सुबह केरल राज्य के वायनाड ज़िले के मुंडक्कई और चूरलमाला इलाक़ों में भूस्खलन की घटना हुई थी.

वायनाड में हुए भूस्खलन में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

इससे पहले वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी वायनाड का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया था.

National