प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी : एक मकान , एक पिता, एक पता और कलयुगी पिता के 43 पुत्र …

प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी : एक मकान , एक पिता, एक पता और कलयुगी पिता के 43 पुत्र …

शेख अंसार की क़लम से…

एक किता मकान में एक पिता, एक पता और 43 पुत्रों का साथ – साथ रहना आश्चर्यजनक है, सभी का नाम मतदाता सूची में दर्ज का मतलब और मकसद एकदम साफ हैं !

लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के वार्ड नम्बर 51 के मकान नम्बर, बी – 24/19 में चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के अनुसार पिता रामकमलदास के 43 पुत्र एकसाथ रहते हैं, जिनका का नाम मतदाता सूची में दर्ज है।

जो इस प्रकार है –

243 योगेश पिता रामकमलदास 49
244 त्रिलोकी पिता रामकमलदास 37
245 मुरलीधर पिता रामकमलदास 47
246 सुरेन्द्र पिता रामकमलदास 47
247 रामभरत पिता रामकमलदास 46
248 रविन्द्र पिता रामकमलदास 46
249 महेश पिता रामकमलदास 45
250 अशोक पिता रामकमलदास 45
251 शिवकुमार पिता रामकमलदास 42
252 रामकिशोर पिता रामकमलदास 42
253 श्रीकृष्णा पिता रामकमलदास 42
254 कमलेश पिता रामकमलदास 42
255 लक्ष्मी पिता रामकमलदास 41
256 वैष्णवदास पिता रामकमलदास 41
257 हरिशंकर पिता रामकमलदास 41
258 उमाकांत पिता रामकमलदास 40
259 हनुमानचरण पिता रामकमलदास 40
260 श्रवणदास पिता रामकमलदास 40
261 राजकुमार पिता रामकमलदास 39
262 उमेश पिता रामकमलदास 39
263 रज्जू पिता रामकमलदास 39
264 हेमंत पिता रामकमलदास 39
265 विकास पिता रामकमलदास 39
266 मनोज पिता रामकमलदास 38
267 धर्मेन्द्र पिता रामकमलदास 37
268 श्रीनिवास पिता रामकमलदास 37
269 अभिषेक पिता रामकमलदास 37
270 अमित पिता रामकमलदास 37
271 वेदप्रकाश पिता रामकमलदास 37
272 कुलदीप पिता रामकमलदास 37
273 संजीव पिता रामकमलदास 37
274 अजय पिता रामकमलदास 37
275 रमाशंकर पिता रामकमलदास 37
276 लोकेश पिता रामकमलदास 37
277 कृष्ण कुमार पिता रामकमलदास 37
278 कुलदीप पिता रामकमलदास 37
279 कैलाश पिता रामकमलदास 37
280 पंकज पिता रामकमलदास 36
281 संजय पिता रामकमलदास 36
282 पवन पिता रामकमलदास 35
283 रामजीदास पिता रामकमलदास 35
284 रजनीश पिता रामकमलदास 35
285 संदीप पिता रामकमलदास 29

सत्ता भक्ति में आकंठ डूबे पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीवकुमार को यह इहलाम हरगिज़ नही हुआ कि भारतीय संविधान और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के नियम प्रावधान क्या है। लेकिन वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञान कुमार के संज्ञान में यह तथ्य तो आ‌ ही गया होगा, कि प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के एक घर में कौरव के सौ भाईयों से लगभग आधे संख्या वाले एक कलयुगी पिता के 43 पुत्रों का होना दुनिया के आठवें अजूबे से कत्तई कम नही है।

यह जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है। यकीन न हो तो गुगल पर अवलोकन करें अथवा आरटीआई के जरिये अधिनियमित – निर्धारित राशि का भुगतान कर प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं।

Chhattisgarh Special