रूसी प्राइवेट आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोज़िन का एक निजी विमान रूसी शहर तेवेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
इसमें सवार सभी दस लोग मारे गए हैं. विमान यात्रियों की सूची में प्रिगोज़िन का भी नाम था. हालांकि उनकी मौत की पुष्टि नहीं हुई है
रूसी अधिकारियों का कहना है कि विमान तेवेर शहर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
विमान में सवार सभी दस लोग मारे गए हैं. इनमें सात यात्री और तीन चालक दल के सदस्य थे.
मारे गए दस लोगों में से आठ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं.
टेलीग्राम चैनल ‘ग्रे जोन’ ने कहा है कि प्रिगोज़िन के विमान को गिराया गया है. समझा जाता है कि ‘ग्रे जोन’ वागनर ग्रुप से जुड़ा है.
अभी तक इस बात पुष्टि नहीं कर सका है कि प्रिगोज़िन इस दुर्घटनाग्रस्त विमान में थे या नहीं.
उसमें विमान रूस के कुझेनकिनो शहर के आसमान से गिरता दिख रहा है.
प्रिगोज़िन प्राइवेट आर्मी वागनर ग्रुप के संस्थापक हैं. इसके लड़ाके अफ्रीका और मध्य पूर्व के कई हथियारबंद संघर्ष में शामिल हैं. ये रूस की ओर से यूक्रेन से भी लड़ रहा है.
इस साल जून में प्रिगोज़िन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ख़िलाफ़ थोड़े वक्त के लिए एक विद्रोह का नेतृत्व किया था.
असफल बगावत के बाद हुई सौदेबाजी में उनके ख़िलाफ़ लगाए गए सभी आरोप खत्म कर दिए गए और उन्हें बेलारूस जाने दिया गया. इसके बाद से वो लो प्रोफाइल हो गए थे.