पुतिन ब्रिक्स सम्मेलन में इस कारण नहीं जाएंगे दक्षिण अफ़्रीका

पुतिन ब्रिक्स सम्मेलन में इस कारण नहीं जाएंगे दक्षिण अफ़्रीका

अगस्त में जोहानसबर्ग में होने वाली ब्रिक्स की बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऑनलाइन शिरकत करेंगे.

दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए इसकी पुष्टि की है.

पुतिन अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट में युद्ध अपराधों के लिए वांटेड हैं और दक्षिण अफ़्रीका इस कोर्ट के हस्ताक्षरकर्ता देशों में से एक है.

इसलिए अगर पुतिन वहां जाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका को गिरफ़्तार करना होगा.

पुतिन भले ही ब्रिक्स सम्मेलन में नहीं जा रहे हैं लेकिन रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मौजूद रहेंगे.

कोर्ट में दिए हलफनामे के अनुसार, राष्ट्रपति रामाफोसा ने सम्मेलन में शामिल होने के लिए बिना कार्रवाई के पुतिन के आने की अनुमति मांगी थी.

International