राजधानी में एक ओर, ईडी का कार्रवाई जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ED दफ्तर के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन करने लगी है। गुरुवार को ED दफ्तर में विधायक देवेंद्र यादव देखे गए। कर्मकार मंडल के अध्यक्ष कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल को भी बुलाया था। इधर ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेताओं का लंगर और धरना प्रदर्शन चलता रहा, और ED के खिलाफ नारेबाजी होती रही।
ये भी पढ़ें:Mahindra की वाहन बिक्री फरवरी में आठ प्रतिशत बढ़कर 58,801 इकाई रही
कांग्रेस सरकार में कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल को भी गुरुवार को ED दफ्तर में बुलाया गया था। इन्हें यहां बैठाकर घंटों पूछताछ की गई। देर शाम इन्हें छोड़ा जाएगा। सन्नी अग्रवाल से कई तरह के बैंक ट्रॉजेंक्शन, जमीन की डील के बारे में पूछताछ की जा रही है। श्रम विभाग के दफ्तर में भी ED ने छापा मारा था। पिछले सप्ताह रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, देवेंद्र यादव के घर ED ने छापा मारा था। बुधवार देर शाम तक राम गोपाल अग्रवाल से भी ED ने पूछताछ की, शुक्रवार को भी कुछ नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की खबर है।