अतीक-अशरफ की हत्या पर उठ रहे सवाल, असदुद्दीन ओवैसी और मायावती समेत अन्य नेताओं ने क्या कहा, जानें

अतीक-अशरफ की हत्या पर उठ रहे सवाल, असदुद्दीन ओवैसी और मायावती समेत अन्य नेताओं ने क्या कहा, जानें

अतीक अहमद की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है.

ओवैसी की मांग- यूपी सीएम इस्तीफा दें, सुप्रीम कोर्ट एक जांच दल बनाएं
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कल जो हत्या हुई है उसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की है. अगर उनमें संवैधानिक नैतिकता ज़िंदा है तो उनको अपने पद को छोड़ना पड़ेगा. हम मांग करते है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें, सुप्रीम कोर्ट इसमें एक जांच दल मनाए और इस मामले का स्वता: संज्ञान ले वरना यह चलता रहेगा. संविधान के मुताबिक उन सब पुलिस वालों को उनकी सर्विस से निकालना चाहिए.

अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में सरकार पर सवाल उठाए हैं. एक ट्वीट में मायावती ने कहा- गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है.

ओवैसी बोले- यूपी में सरकार कानून से नहीं बल्कि गन से चल रही है
अतीक-अशरफ की हत्या पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से कहा, “इस पूरे घटना में यूपी की बीजेपी सरकार की भूमिका है. सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में इसकी जांच हो. उतर प्रदेश में बीजेपी की सरकार RULE OF LAW से सरकार नहीं चला रही है. RULE OF GUN से सरकार चला रही है. बीजेपी की सरकार को कानून पर भरोसा नहीं है. कल का जो मर्डर हुआ है वह COLD BLOODED मर्डर है. हथियार चलाने का तरीका देखिये उन्हें मालूम था कि हमें किस जगह पर मारना है.”

कपिल सिब्बल बोले- यूपी में 12 सेकेंड में दो हत्याएं
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में भारी सुरक्षा के बीच हत्या ने सनसनी फैला दी है. विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार पर सवाल उठा रही है. वरिष्ठ नेता और मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि यूपी में 12 सेकेंड में दो हत्याएं हुई है. पहला अतीक अहमद और उसके भाई की और दूसरा रूल ऑफ लॉ की.

हत्या की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक पैनल की घोषणा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की है, जो पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच करेगा. राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी के लिए प्रयागराज जा रहे हैं.

Atiq Ahmed Killed: BSP के सांसद का बयान
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली ने ट्वीट कर कहा कि यह ऊपर के इशारे के बिना नहीं हो सकता. किसी और लोकतंत्र में कानून के शासन के खिलाफ ऐसे जघन्य अपराध के लिए राज्य सरकार को बर्खास्त कर दिया जाता.

Atiq Ahmed Shot Dead: सीएम योगी का बयान
यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखने को भी कहा गया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Atiq Ahmed Killed: अतीक अहमद के वकील का बयान
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर उनके वकील विजय मिश्रा ने कहा कि पुलिस उनको गाड़ी से निकालकर मेडिकल के लिए ले जा रही थी, जैसे ही कैंपस के अंदर दोनों आए गोलियों की आवाज आई. दोनों को गोली लगी, वहीं दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.

Crime