प्रदेश में अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगा है। एक तरफ विष्णु का सुशासन, तो दूसरी तरफ लगातार सामूहिक दुष्कर्म का मामला बढ़ते जा रहा है।गंज थाना में एक नाबालिग लड़की पिछले 22 अगस्त से लापता, महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं हैं। इस मामले में थाना प्रभारी से बात करनी चाही तो वीआईपी सुरक्षा डिप्युटी में व्यस्त हैं
छत्तीसगढ़ में अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगा है। एक तरफ विष्णु का सुशासन, तो दूसरी तरफ लगातार प्रदेश में सामूहिक दुष्कर्म का मामला बढ़ते जा रहा है। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। महीने भर में प्रदेश के अलग-अलग तीन जिलों से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जो कि पूरा छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दिया है। पहले केशकाल फिर रायगढ़ उसके बाद रायपुर में महिलाओं के साथ अनाचार से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है। वहीं अब रायपुर फाफड्डी निवासी नाबालिग जी अहमद (बदला हुआ नाम)जो विगत 22अगस्त सुबह 6 बजे से गायब हो गई है नाबालिग की माता मुस्कान अहमद ने राष्ट्रीय जगत विज़न को बताया पदमपुर उड़िसा निवासी रितु और अन्य महिला ने मेरी बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले गए हैं पिछले एक सप्ताह से पुरा परिवार परेशान हैं जिसकी शिकायत गंज थाना प्रभारी से की गई लेकिन अब तक कुछ रिजल्ट नहीं आया ,मजबूर हो कर मां मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से भी शिकायत की है इस पुरे मामले को लेकर जब राष्ट्रीय जगत विज़न की टीम टीआई गंज से मिले गए तो टीआई सहाब मुख्यमंत्री निवास तीजा पोरा में वीआईपी ड्यूटी में तैनात है। बहरहाल ,किसी भी पार्टी की सरकार हो अपराध के बाद कार्रवाई तो होती ही है, लेकिन सबसे बढ़ा सवाल यह है कि इन अपराधों में लगाम कब लगेगा? सुरक्षा व्यवस्था कब ठीक होगा? ऐसे ही तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।