रायपुर। रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) की ओर से ऑटो मोबाइल्स सेक्टर में मध्यभारत का सबसे बड़ा इवेंट ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन साइंस कालेज मैदान में 24 से 27 मार्च तक किया जा रहा है। यहां एक ही जगह पर लगभग सभी कंपनियों के डीलर्स अपने टू व्हीलर, कार, • कमर्शियल व्हीकल, ट्रैक्टर्स, ऑटो मोबाइल्स इक्विपमेंट्स के अलावा यूज्ड कारों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। हर दिन नए वाहनों की लांचिंग होगी, वहीं रोजाना शाम प्रसिद्ध बैंड व डांस ग्रुप और सेलिब्रिटी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष विवेक गर्ग, उपाध्यक्ष रविन्द्र भसीन, सचिव कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि ऑटो एक्सपो 2023 साइंस कालेज मैदान में 24 मार्च से शुरू हो रहा है इसमें कई बड़े ब्रांड्स अपनी नई तकनीक की गाड़ियों को शोकेस करने वाले हैं। भविष्य की तकनीक से लेस मनपसंद गाड़ियां देखने व खरीदने का अवसर मिलेगा। इसमें लगभग 100 ऑटो मोबाइल्स ब्रांड्स के साथ कंपनियों के डीलर्स हिस्सा ले रही हैं। स्पॉट बुकिंग पर कंपनियां व डीलर्स एक्सपो पर छूट व ऑफर भी देंगे। स्पाट फाइनेंस की सुविधा भी एक्सपो में मिलेगी। इस बार एक्सपो विस्तारित स्वरूप में नजर आएगा जब चारो सेग्मेंट में व्हीकल कंपनियों डीलर्स व स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के लगभग 200 स्टाल साथ पार्टिसिपेट कर रहे हैं। टायर ट्यूब बैटरी लुब्रिकेंट्स पार्ट्स कंपनियां भी शामिल रहेंगी। हर दिन नई गाड़ियों की लांचिंग होगी। पहले दिन लांचिंग का विशेष आकर्षण द न्यू ई-सी 3 आल इलेक्ट्रिक की रहेगी। एक्सपो में पहुंचने वालों को आरटीओ की ओर से लाइंसेस बनाने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
मुख्यमंत्री करेंगे ऑटो एक्सपो का उद्घाटन
उन्होंने बताया कि ऑटो एक्सपो 2023 का उद्घाटन 24 मार्च की शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। अध्यक्षता करेंगे वन, आवास व पर्यावरण एंव परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर। ऑटो एक्सपो में एंटरटेनमेंट भी खास होगा। प्रसिद्ध बैंड व डांस ग्रुप और सेलिब्रिटी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा फैशन शो, स्टंट शो, क्वीज कांटेस्ट, फायर
शो और फूड कोर्ट भी मुख्य आकर्षण होगा।
ये ले रहे हैं हिस्सा
टू व्हीलर – हीरो, होंडा, सुजुकी, टीव्हीएस, बजाज, यामाहा, रायल इनफील्ड, वेस्पा, केटीएम व जावा। फोर व्हीलर – मारुति सुजुकी, बीएमडब्ल्यू, हुंडई, स्कोडा, एमजी, वाक्सवैगन, रेन्यूलट, जीप, फिएट, टोयोटा, आडी, निशान, सीट्रान, नेस्टा, एरीना, जगुआर, होंडा, टाटा मोटर्स। ट्रैक्स – जान डियर, स्वराज, टैफे। यूज्ड व्हीकल – टू वैल्यू, टाटा मोटर्स एश्योर्ड्स, प्रोमाइस, एक्स मार्ट फर्स्ट च्वाइस। कमर्शियल व्हीकल – जीके इलेक्ट्रिक, एसएमएल इश्जू, मयूरी, महिन्द्रा, आयशर, अशोक लेलैंड, बुल, काइनेटिक ग्रीन, टाटा मोटर्स व केस कंस्ट्रक्शन। ऑटो एक्सपो के सहयोगी
ऑटो एक्सपो 2023 में सभी की सहभागिता हैं जिसमें प्रमुख हैं- एसोसिएट पार्टनर-रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन, गोल्ड स्पांशर – इब्ल्यू, सिल्वर स्पांशर – चोला, इफको-टोकयो, एसबीआई, ब्रांज स्पांशर – स्माल फाइनेंस बैंक व आउटडोर पार्टनर हैं देशकर । राडा का सामाजिक सरोकार
रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के मेंबर्स केवल वाहन ही नहीं बेंचते बल्कि समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों का निवर्हन भी करते हैं। प्रमुख रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में विविध आयोजन, हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जनजागरूकता अभियान, पर्यावरण व संरक्षण, ब्ल्ड डोनेशन, ट्रेनिंग कैम्प, वर्कशाप के कामगारों के लिए स्वास्थ्य शिविर इत्यादि। कोविडकाल में भी राडा ने अपनी सहभागिता प्रशासन के साथ मिलकर निभाई।
पत्रकारवार्ता में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष व कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, फाडा के चेयरपर्सन मनीषराज सिंघानिया, पूर्व राडा अध्यक्ष शशांक शाह, अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, प्रशांत मंधान, बसंत बैद, नरेश पटेल, नीरज अग्रवाल, ऋषिराज सिंघानिया, सुनील धुप्पड़, सुरेन्द्र आहूजा व राडा के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।