रफ़ी साहब गंगा – जमुनी तहज़ीब की मिसाल थे हिन्दू – मुस्लिम एकता बेमिसाल प्रतीक !!

रफ़ी साहब गंगा – जमुनी तहज़ीब की मिसाल थे हिन्दू – मुस्लिम एकता बेमिसाल प्रतीक !!

रफी साहब के जन्मदिन के मौके पर !

बीबीसी ने पुरी दुनिया में रहने वाले 30 लाख हिंदुओं पर एक सर्वे कराया था, कि हिंदुओं का सबसे प्रिय भजन कौन सा है ? इस सर्वे से जो परिणाम निकल कर सामने आया, वह करारा जबाब है उन धर्म के ठेकेदारों का जो हिन्दु मुस्लिम एकता के बीच दीवार खड़ी करते हैं। 30 लाख हिंदुओं ने जिन 10 भजनों का चयन किया उनमें से छै शकील बदायुनी के लिखे हुए हैं, और चार साहिर लुधियानवी के लिखे हुए हैं| उन दस के दस भजनों को संगीत से सजाया था नौशाद साहब ने उन सभी दस भजनों को आवाज़ दिया हैं मोहम्मद रफी साहब ने, ये दसो भजन महबूब अली खान की फिल्मों में हैं और इन दस भजनों पर अभिनय किया हैं यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार साहब ने यह जानकारी वर्तमान समय में जान जरुरी मालूम पड़ता है, क्योंकि भाईचारे को रौंदती धार्मिक उन्माद की हवा जो लोग आज चला रहे हैं उन्हें यह जानना चाहिए कि धर्मनिरपेक्षता की भावना भारतीयों के नस – नस में रचीं बसी है, और उसे साम्प्रदायिकता की हवाओं के झोंको से उड़ाया नहीं जा सकता।

Special